कनाडा से उत्तराखंड तक इंस्टाग्राम वाला प्यार, सोशल मीडिया की मोहब्बत बनी हकीकत

Advertisements

कनाडा से उत्तराखंड तक इंस्टाग्राम वाला प्यार, सोशल मीडिया की मोहब्बत बनी हकीकत

 

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक अनोखी लव स्टोरी ने अब उत्तराखंड की धरती पर हकीकत का रूप ले लिया है। कनाडा में रहने वाली एक युवती को उत्तराखंड के एक युवक से इंस्टाग्राम पर बातचीत करते-करते प्यार हो गया। दोनों की चैटिंग दोस्ती में बदली, फिर वीडियो कॉल्स ने इमोशन्स को गहराई दी और आख़िरकार कनाडा से युवती ने भारत आने का फैसला कर लिया। यह फिल्मी कहानी अब सोशल मीडिया पर रियल लव स्टोरी के रूप में वायरल हो रही है।

Advertisements

 

बताया जा रहा है कि युवक उत्तराखंड के किसी पहाड़ी जिले का रहने वाला है और साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है। वहीं, युवती पेशे से कनाडा में एक निजी फर्म में काम करती है। दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर कॉमन इंटरेस्ट्स के चलते हुई। शुरुआत में दोनों ने एक-दूसरे की पोस्ट पर रिएक्ट किया, फिर डीएम से बात शुरू हुई और देखते ही देखते बात शादी तक पहुंच गई।

 

परिवार वालों ने भी रिश्ते को सहमति दी और अब यह जोड़ा उत्तराखंड की वादियों में साथ-साथ एक नई जिंदगी शुरू करने जा रहा है। यह कहानी उन सभी को प्रेरणा दे रही है जो सोशल मीडिया को सिर्फ टाइमपास मानते हैं। इंटरनेट की दुनिया में भी सच्चा प्यार हो सकता है — बशर्ते इरादे साफ हों और भावनाएं सच्ची।

 

सोशल मीडिया पर लोग इस कहानी को “Instagram वाला प्यार” कहकर शेयर कर रहे हैं। इस वायरल कपल की फोटोज़ भी ट्रेंड कर रही हैं, जिनमें कनाडा से आई युवती उत्तराखंड के पारंपरिक कपड़े पहने युवक के साथ खुश नजर आ रही है।

 

उत्तराखंड में यह पहली बार नहीं है जब विदेश से कोई लड़की आकर यहां के युवक से विवाह कर रही हो। इससे पहले भी अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से युवतियां उत्तराखंड आ चुकी हैं और यहां की संस्कृति, प्रकृति और लोगों से प्रभावित होकर यहीं बस गई हैं।

 

यह ट्रेंड कहीं न कहीं यह भी दर्शाता है कि उत्तराखंड के युवाओं की सादगी, संस्कार और आत्मविश्वास ग्लोबल लेवल पर आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं। साथ ही यह कहानी एक उम्मीद भी देती है कि डिजिटल कनेक्शन भी दिलों को जोड़ सकते हैं – चाहे वो कनाडा हो या उत्तराखंड।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

One thought on “कनाडा से उत्तराखंड तक इंस्टाग्राम वाला प्यार, सोशल मीडिया की मोहब्बत बनी हकीकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *