अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आज, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बालिकाओं को बांटे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट 

Advertisements

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आज, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बालिकाओं को बांटे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन किट 

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बालिका सशक्तिकरण को बढावा देना और बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता करना है यह बात जनपद प्रभारी महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने रामपुर रोड हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कही। रामपुर रोड स्थित अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम का आगाज मंत्री रेखा आर्या, पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अन्तर्राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या द्वारा 3000 बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन किट निशुल्क वितरित किये गये साथ ही पात्र महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार किट भी कार्यक्रम में वितरित किए गए। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी को बधाई देते हुए जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बेटियां सब के नसीब में नही होती है जो घर ईश्वर को पसंद है वहां होती है। उन्होंने कहा मासिक धर्म को लेकर शर्म, गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिकाओं के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। हमें अपनी सोच बदलनी होगी तभी हम अपने जीवन को साकार कर सकते हैं।

Advertisements

हमें महावारी का अवसाद को जीवन से निकालना होगा यह प्राकृतिक रूप से ईश्वर ने दी है। हमें इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान देना होगा। हमें प्रोटीन, आयरन युक्त भोजन के लिए बेटियों को विशेष ध्यान देना होगा।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक आंगनबाडी एवं एनएम केन्द्रों पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए अनेक योजनायें चला रही है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा नन्दादेवी गौरा धन योजना के अन्तर्गत 323 करोड रूपये की धनराशि खातों में डाल दी है। उन्होंने कहा आज बेटियां हर मुकाम पर बेटों से आगे चल रही है। उन्होंने वेटलिप्टिंग व बाडी बिल्डिंग में बेटियों द्वारा प्रदेश का नाम रोशन करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा बेटियां आज के समाज में हर क्षेत्र में अव्वल हैं, उन्हें हमें हर क्षेत्र के लिए प्रोत्साहित करना होगा। इस अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकत्रियों का मानदेय ऑनलाइन खातों में ट्रान्सफर किया। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया एवं समीर आर्य ने भी सम्बोधित किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *