Jaspur News : जसपुर में भाकियू का तहसील परिसर में प्रदर्शन ।
Jaspur News : खबर जनपद उधम सिंह नगर (USN) के जसपुर से है जंहा भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान तहसील परिसर में इकट्ठा हुए ओर देश को मेडल देने वाली बेटियां जंतर मंतर पर धरने पर बैठी है उनके साथ हुए दुराचार का विरोध किया गया और अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया
वंही किसान नेताओ ने बताया कि देश की बेटियां जिन्होंने देश को मैडल दिलाया वो जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हुई है उनके साथ सरकार के मंत्री द्वारा दुराचार किया गया लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई सरकार द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है जिसके खिलाफ आज ज्ञापन दिया गया और मांग की गई जल्द से जल्द उसे बर्खास्त किया जाए ओर दूसरा शारदा यमुना लिंक नहर निकल रही है
जो दूसरे प्रदेशों में पानी पहुचाने का काम करेगी जिसकी शुरुआत उत्तराखंड (Uttarakhand) से की जाएगी जिसकी रूप रेखा स्पष्ट नही की गई है सरकार किसानों से बात चीत करे कि कँहा से होकर नहर जाएगी और किसानों को मुआबजे का क्या प्राबधान है जमीन चिन्हित कर दी गई है अगर सरकार किसानों से नही बताएगी तो नहर के काम को किसानों द्वारा रोका जाएगा ओर क़िसानो की जो भी समस्या होगी उस पर काम किया जाएगा
वंही किसान नेता अमनप्रीत ने बताया की हरियाणा में मुख्यमंत्री का विरोध करने पर भारतीय किसान यूनियन के 50 कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार किया गया है अगर उनकी जल्द रिहाई नही होती तो भारतीय किसान यूनियन जसपुर इस पर कड़ा फैसला लेगी ओर अगर उनके समर्थन में हरियाणा जाना पड़ा तो जाएगी