Jaspur News : जसपुर में जी एस टी को लेकर लोगों में काफी निरंकुशता दिखाई दे रही है
जिससे लोग जी एस टी विभाग पर काफी रोष व्यापत कर रहे हैं जिसमें आज व्यापार मंडल अध्यक्ष तरूण गहलोत द्वारा सभी व्यापारियों के साथ मीटिंग की गई है जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जी एस टी विभाग द्वारा शहर में कई बार छापेमारी की गई है और क्षेत्र में एक मैसेज वायरल किया कि विभाग द्वारा सभी दुकानों पर जी एस टी का सत्यापन होगा
जसपुर में समय-समय पर जी एस टी विभाग की कार्रवाही के बाद जसपुर के व्यापारियों में काफी रोष व्यापत हुआ है और वायरल मैसेज को लेकर चर्चा की गई और उनका कहना है कि यदि जी एस टी की टीम सत्यापन करने आती है तो व्यापार मंडल को सत्यापन का विश्वास दिलाया जाए फिर व्यापार मंडल द्वारा एक पत्र अधिकारियों को दिया जाएगा।
अगर जी एस टी विभाग इस बात पर सहमति जताती है तो ठीक यदि नहीं तो व्यापार मंडल फिर एक मीटिंग करके आगे की रणनिति तय करेगा अब व्यापारी यह शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे।