Jim Corbett National Park कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन खुला

Advertisements

अज़हर मलिक

Jim Corbett National Park : रामनगर विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन बुधवार को पर्यटको के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है । अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे आज स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क के निदेशक डा धीरज पांडे ने रिबन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए भ्रमण पर आए पर्यटकों के कैंटर वाहन को रवाना किया । आपको बता दें कि बरसात के दौरान 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है तथा 15 नवंबर को इसे खोला जाता है।

Gim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/the-doors-of-shri-kedarnath-dham-closed-with-the-cheers-of-baba-kedar/

पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्क प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी करने के बाद इसे खोल दिया गया है उन्होंने बताया कि आज पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों में पर्यटक इस जॉन के भ्रमण के लिए रवाना हुए उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Gim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

 

उन्होंने बताया कि पार्क के नियमों की एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार पार्क के अंदर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी उन्होंने बताया कि पार्क में नियमो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी वही आपको यह बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर वर्ष भारी संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं।

Gim Corbett National Park
Gim Corbett National Park

तो वही आज पहले दिन भ्रमण पर रवाना हुए पर्यटक काफी उत्साहित दिखे तो वही भ्रमण के दौरान कई पर्यटकों ने पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के साथ ही विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों कीभी दर्शन किए।

Gim Corbett National Park
Jim Corbett National Park

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment