जोशीमठ भू–धंसाव विस्थापित जगह पर ही परीक्षा दे सकेंगे घर छोड़ने वाले छात्र
विस्थापित जगह पर ही परीक्षा दे सकेंगे घर छोड़ने वाले छात्र
जोशीमठ भू–धंसाव की वजह से विस्थापित होने वाले परिवारों के बच्चों को 10वीं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा देने में नहीं होगी कोई परेशानी
सीबीएसई देहरादून में ऐसे छात्रों के लिए विस्थापित स्थान के केंद्र पर परीक्षा की विशेष व्यवस्था की है
बोर्ड के संयुक्त सचिव ने चमोली के डीएम और सभी स्कूलों को पत्र भेजकर दी जानकारी
चमोली जिले में सीबीएसई दसवीं के 1142 छात्र और 12वीं के 743 छात्र 15 फरवरी से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे
जोशीमठ में भू–धंसाव से प्रशासन कई परिवारों को कर रहा है विस्थापित
छात्रों के लिए अपने पहले से तय परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देना हो गया है मुश्किल
ऐसे छात्रों के लिए सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी ने विस्थापित स्थान के सबसे नजदीकी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा की दे दी है विशेष छूट
उन्होंने दो दिन पहले सभी स्कूलों को भेजा है पत्र जिसमें ऐसे छात्रों की लिस्ट गई है मांगी