जोशीमठ का पुनर्निर्माण केदारनाथ धाम की तर्ज पर कराया जाएगा
जोशीमठ के आपदाग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण केदारनाथ धाम की तर्ज पर कराया जाएगा, यह बात जोशीमठ का दौरा कर लौटे आपदा प्रबंधन सचिव डॉ.रंजीत कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में कही है.
अन्य खतरनाक भवनों को भी हटाया जाएगा
जोशीमठ में सबसे ज्यादा भू धंसाव जेपी कॉलोनी वाली लाइन में ही हुआ है. इसलिए जेपी कॉलोनी में खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके घरों को हटाया जाएगा. इससे पहले केवल दो होटल को ही ढहाए जाने की जानकारी सामने आई थी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा था कि अभी केवल दो ही होटल हटाए जा रहे हैं, लेकिन अब जेपी कॉलोनी में कई भवन खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं इसलिए उनको हटाया जाना जरूरी हो गया है.
नए भवनों में दरार नहीं, सर्वे में बढ़ रही संख्या
अभी तक दरारग्रस्त भवनों की संख्या 849 हो चुकी है और 165 भवन ऐसे हैं, जिन्हें असुरक्षित जोन में रखा गया है. लेकिन खास बात यह है कि यह संख्या सर्वे में बढ़ रही है. नए भवनों में दरार के मामले नहीं मिल रहे हैं.