उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दिए चुनावी टिप्स
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है। जहां हल्द्वानी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा और निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि अगामी लोकसभा और निकाय चुनाव नजदीक है ऐसे में कार्यकर्ता लोगों के घरों पर जाकर उनसे मुलाकात करें और भाजपा पार्टी की उपलब्धियां और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टी बीजेपी के साथ जुड़ सकें।