कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में गिरी
एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौतबाकी एक घायल आपको बता दें कि देर रात कालसी चकराता मोटर मार्ग के संभू चौकी के पास पर्यटकों की स्विफ्ट कार खाई में जा गिरी कार में 4 लोग सवार थे जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत एक घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साया में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,
बताया जा रहा है कि दिल्ली गाजियाबाद से कुछ लोग चकराता घूमने के लिए जा रहे थे सहिया से 4 किलोमीटर आगे हाहिया के पास पर्यटक की स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में बैठे 4 लोगों को बाहर निकाला जिसमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और 1 घायल था उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया