Doge ही क्यों? Twitter की चिड़िया की जगह जानिए एलॉन मस्क के Logo बदलने की कहानी
ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है। आज भारतीय समयानुसार देर रात मस्क ने ट्वीट कर कहा कि मैने अपना वादा निभा दिया है। उन्होंने ट्विटर के लोगो को फेमस क्रिप्टोकरेंसी डॉजिकॉइन की तरह बदल दिया है। और अब डॉग के चेहरे वाले इस लोगो को शिबा इनु की डॉजिकॉइन क्रिप्टोकरेंसी के लिए सन 2013 में बनाया गया था। इसे एक मीम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।
Elon Musk Doge: एलॉन मस्क ने ट्विटर की पहचान ही बदल दी गई है । पहले ब्लू टिक में बदलाव और अब उसके लोगो यानी चिड़िया को ही रिमूव कर दिया है। मस्क ने ट्विटर की चिड़िया की जगह Dogecoin के Doge की तस्वीर लगा दी है। यानी नया लोगो डोजे है। मगर सवाल आता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है। आइए आप को बताते है। इस पूरी मामले की डिटेल्स
एलॉन मस्क की एंट्री के बाद से लगातार ट्विटर में बदलाव हो रहे हैं. कुछ ऐसे बदलाव भी हुए हैं, जिनकी किसी ने शायद उम्मीद तक नहीं की थी. ऐसा ही एक बदलाव है ट्विटर के Logo (लोगो) का बदल जाना। लोगो बदलना किसी भी ब्रांड के लिए बड़ी बात होती है, क्योंकि इससे पहचान जुड़ी होती है।
मगर Elon Musk ने ट्विटर के लोगो यानी ‘चिड़िया’ को Doge से रिप्लेस कर दिया है. सोमवार को उन्होने बिना किसी जानकारी के इस लोगो को चेंज कर दिया है. हालांकि, ये बदलाव सिर्फ वेब वर्जन पर किया गया है. Twitter के मोबाइल ऐप पर अभी भी चिड़िया ही लोगो के तौर पर मौजूद है
आखिर मस्क ने बदला क्यों Logo?
एलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. अगर आपकी दिलचस्पी क्रिप्टोकरेंसी और एलॉन मस्क में होगी, तो आपको Dogecoin के बारे में पता होगा. मस्क Doge मीम्स को भी शेयर करते रहते हैं. वह कई मौकों पर Dogecoin को प्रमोट करते दिखे हैं.