उत्तराखंड में ठगों के हौंसले बुलंद, हेली टिकट के नाम पर तीर्थयात्रियों से हुई लाखों की ठगी
प्रशासन की ओर से सख्ती के तमाम दावों के बावजूद केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्री हेली टिकटों की आनलाइन ठगी का लगातार शिकार हो रहे है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों का 70-सदस्यीय दल फिर आनलाइन ठगी की चपेट में आ गया। ऐसे में सभी तीर्थ यात्रियों को बिना दर्शन के ही वापस लौटना पड़ा। दल के लीडर श्रीरामपुर-महाराष्ट्र निवासी देवीदास वाकचौरे का कहना है कि उन्होंने 5.89 लाख की धनराशि जमा कर 70 तीर्थ यात्रियों के टिकट आनलाइन बुक कराए थे। लेकिन शुक्रवार को हेली कंपनी पवन हंस के दफ्तर में पहुंचने पर पता चला कि सारे टिकट फर्जी हैं।इस संबंध में पूछने पर कंपनी की ओर से उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम के बुकिंग काउंटर पर जाने का कहा गया, वहां भी टिकट नकली बताए गए, इस पर उन्होंने साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है, वहीं पूरे मामले में एसपी रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल का कहना है कि हेली टिकटों में ठगी की कई शिकायतें प्राप्त हो रही हैं पुलिस इनमें लगातार कार्यवाही कर रही है।