नहीं रहीं लक्सर SDM संगीता कनौजिया, ऋषिकेश एम्स में हुआ निधन
लक्सर की एसडीएम रही संगीता कनौजिया का गुरूवार को ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद संगीता कनौजिया को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह वह जिंदगी और मौत की इस लड़ाई से हार गई और उनका निधन हो गया। बता दें कि 4 महीने पहले लक्सर रूड़की मार्ग पर 26 अप्रैल को संगीता कनौजिया एक भीषण हादसे का शिकार हुई थी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल संगीता का एम्स में पिछले 4 महीने से इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह उनका निधन हो गया। उधर उनके मौत की पुष्टि ऋषिकेश टीम के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने की।