उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले
अज़हर मलिक
देहरादून, 11 दिसंबर 2024: उत्तराखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। इन तबादलों के तहत वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है।
अमित कुमार सिन्हा, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक खेल एवं युवा कल्याण के पद पर तैनात थे, उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक सीएनटीएफ/गुप्तचर एवं दूरसंचार का दायित्व सौंपा गया है।
विनीत कुमार रंजन, जो अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी/निवेशन और सतर्कता के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है।
एपी अंशुमान, जो अब तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अभियोजन एवं सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे थे, अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक सीएनटीएफ/गुप्तचर एवं दूरसंचार का नया प्रभार दिया गया है।
करण सिंह नागन्याल, जो गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे, अब उन्हें पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा (अधीनस्थ मुख्यालय) के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
राजीव स्वर्णकार, जो पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा (अधीनस्थ मुख्यालय) के पद पर तैनात थे, अब गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार संभालेंगे।
इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। माना जा रहा है कि इन बदलावों से पुलिस प्रशासन में सुधार होगा और राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।