बड़ी खबर
उत्तराखंड में सिख धर्म छोड़ ईसाई धर्म अपनाया
रिपोर्टर : अजहर मलिक
रामनगर : पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी सिख धर्म से ईसाई धर्म के परिवर्तन वाला मामला गरमाता नजर आ रहा है रामनगर के मालधन क्षेत्र तुमड़िया डैम में कुछ परिवारो ने सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपना लिया।
जिसको लेकर अब गुरुद्वारे में सिख संगत के साथ स्थानीय लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने कई बिंदुओं पर चर्चा की और पहले उन परिवार के साथ बैठकर वार्ता करने का निर्णय लिया जो परिवार ईसाई धर्म अपना चुके है, उनको वापसी लाने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी और नहीं मानते हैं तो उनका सिख धर्म से बाय काट कर दिया जाएगा सिख धर्म के हिसाब से कोई त्यौहार से लेकर अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाएगा। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि हमारे सिख भाइयों को गुमरा कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।
जिसको लेकर आज हमारे द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया और इस मीटिंग का निर्णय लिया गया है पहले तो जिन लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया है उनको समझाया जाएगा और वापस सिख धर्म में शामिल किया जाएगा अगर कोई व्यक्ति नहीं मानता है और अपनी मर्जी से ईसाई धर्म को अपनाता है तो हमारे रीति रिवाज के हिसाब से उसको चलने नहीं दिया।
जाएगा वह अपने ईसाई धर्म के रीति हिसाब से ही चलेगा यहां तक की अंतिम संस्कार भी ईसाई धर्म के अनुसार ही कराएगा हम अपनी जगह पर किसी भी धर्म परिवर्तन करने वाले व्यक्ति का दाह संस्कार अपने रीतिरिवाज के हिसाब से नहीं करने देंगे, इसके लिए हमें कानूनी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े।