उत्तराखंड में लंपी वायरस का कहर, मृत्यु दर पहुंची 2% से अधिक
उत्तराखंड में गोवंशों पर लंपी वायरस का कहर लगातार मंडरा रहा है। पशुपालन विभाग अब तक इस वायरस से काबू नहीं कर पाया है इस बीच पशुपालन विभाग की ओर से लगातार मवेशियों के वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। लेकिन तब भी वायरस पर परेशानी जस की तस बनी हुई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 35,581 पशुओं को ये वायरस अपनी चपेट में ले चुका है जिनमें से
35,406 पशुओं का इलाज किया जा रहा है। जबकि 30,870 पशु अब पूरी तरह से ठीक हो चुके है। उधर एक्टिव केस 3,869 अभी है। वहीं प्रदेश में पशुओं की मृत्यु दर 2.3% पहुंच गई है और रिकवरी रेट अभी 90% से कम है। अब तक 5,80,822 पशुओं को वैक्सीन दी जा चुकी है और वैक्सीनेशन का कार्य अभी भी जारी है।