सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला
हरिद्वार में प्रेमिका से नाराज एक सिरफिरे आशिक ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने महिला के सिर पर सरिए से कई वार किए और उसे लहूलुहान छोड़कर फरार हो गया। घटना सिडकुल थाना क्षेत्र के हेतमपुर की है। जहां फैक्ट्री में काम करने वाली एक विवाहित महिला का उसी फैक्ट्री में काम करने वाले मृदुल नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार देर रात मृदुल महिला से मिलने आया तो दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद मृदुल ने महिला के सिर पर सरिए से कई वार किए और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने हायर सेंटर भेजा जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की महिला की हालत नाजुक है और वह जिंदगी मौत के बीच जूझ रही है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।