अंकिता भंडारी के परिजनों पर अभद्र टिप्पणी करने पर हमलावर हुई कांग्रेस, सरकार पर दागे कई सवाल
उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड की लगी आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर rss द्वारा अंकिता के परिजनों को लेकर अपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से एक और बवाल खड़ा हो गया है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आरएसएस पर निशाना साधा शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने से आरएसएस के लोग अंकिता के परिजनों को दनाम करने की साजिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस दल के लोग भंडारी परिवर को जनता की नजरों में गिराना चाह रहा है जिसके चलते जनता से मिल रही सहानुभूति आक्रोश में बदल जाए। इतना ही नहीं करन माहरा ने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग जानबूझकर इस प्रकार की पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है ताकि हत्या के आरोपियों का केस कमजोर पड़ जाए। बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस इस मामले में सबूतों के छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए cbi जांच की मांग कर रही है।