रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चलाया जा रहा वृहद सत्यापन अभियान सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध की जा रही नियमानुसार कार्यवाही
Rudraprayag News : पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस के स्तर से वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया है। गत दिवस पुलिस के स्तर से 295 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। इस दौरान सत्यापन न कराने वाले कुल 18 मकान मालिकों व ठेकेदारों का चालान कर न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु जनपद स्तर पर कुल 09 टीमें गठित की गयी हैं, जिनके द्वारा निरन्तर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अब तक 5685 मजदूर 375 रेड़ी ठेली वाले, 410 किरायेदार व 44 अन्य व्यक्तियों सहित कुल 6487 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया है। इस दौरान सत्यापन न कराने वाले ठेकेदार व मकान मालिकों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गयी है। कुल 78 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रुपये 26000 का जुर्माना वसूला गया है, व 40 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रिपोर्ट न्यायालय (Court) में प्रेषित की गयी है। पुलिस के स्तर से वृहद सत्यापन अभियान निरन्तर जारी है।