पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ के दौरान गोली से बदमाश घायल हरिद्वार
हरिद्वार में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली इस मुठभेड़ के बीच एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसको निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में कॉम्बिंग जारी हैं, बताया जा रहा था यह बदमाश हरिद्वार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से आए थे लेकिन इन बदमाशों के मंसूबों को पुलिस ने पानी पानी कर दिया आपको बता दें कि मुठभेड़ के दौरान जिस बदमाश के पैर में गोली लगी है वह पहले ही कानून की नजरों में 50000 का इनामी है, हरिद्वार रानीपुर थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व पुलिस के एक जवान को घायल कर फरार हो गया था पुलिस उस मामले में भी इस बदमाश की तलाश कर रही थी घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मुठभेड़ में फरार हुए दूसरे बदमाश को पकड़ने के लिए जिले में पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है डीआईजी ने बदमाश को पकड़ने वाली टीम को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि चेतक पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी सूचना मिली कि दो संदिग्ध लोग नहर पट्टी से आ रहे हैं उनको रोककर चेकिंग करने का प्रयास किया गया तो वह जंगल की तरफ भागने लगे और हवा में फायरिंग की इसकी सूचना चेतक पुलिस ने आला अधिकारियों को दी सूचना मिलते ही सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की गई पुलिस के ऊपर फायरिंग करने वाले एक बदमाश के पैर में दो गोली लगी उसे हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मौके से एक बदमाश फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है घायल बदमाश की पहचान की गई तो पता चला कि इस बदमाश द्वारा रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ समय पूर्व एक सिपाही की आंख फोड़ दी गई थी उसमें 307 का मुकदमा दर्ज है उसमें यह मेन अभियुक्त है इसपर 50 हजार का इनाम भी है आज यह किस घटना को अंजाम देने आए थे इसकी पूछताछ की जा रही है पकड़ा गया बदमाश देवराज है और उज्जैन का रहने वाला है।