Modi Surname Case: राहुल गांधी को राहत मिली है आज नहीं तो कल सच्चाई की जीत होती.. सजा पर रोक के बाद मुक्त सिंह का बयान
अज़हर मलिक
Modi Surname Case : कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार (4 अगस्त) को बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी. 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी।
मार्च 2023 में निचली अदालत से 2 साल की सजा मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी. लोकसभा सचिवालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया था. अब सुप्रीम कोर्ट से सजा पर रोक के बाद राहुल गांधी एक बार फिर लोकसभा में लौटने के लिए तैयार हैं। तो दूसरी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर कांग्रेसी जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबर मिलते ही उत्तराखंड में कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी में घूमने लगे।तो वहीं इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मुक्ता सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने इस फैसले को सच की जीत बताया और सभी को धन्यवाद किया, जो इस परिस्थिति में राहुल गांधी के साथ खड़े रहे।
सत्यमेव जयते की जीत’
मुक्ता सिंह ने कहा कि ‘केवल राहुल गांधी की जीत नहीं है, सारे भारत की जनता की जीत है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत. अभी संविधान जिंदा है, न्याय मिल सकता है. यह आम लोगों का जीत है. लोक तंत्र और जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र, संविधान की जीत और सत्यमेव जयते वाले ध्येय वाक्य की जीत है.