सांसद अजय भट्ट ने किया संजय वन का औचक निरीक्षण, कुमाऊनी शैली में भव्य सौंदर्यकरण और जल्द उद्घाटन के दिए निर्देश
मुकेश कुमार
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट ने आज रुद्रपुर/लालकुआँ स्थित संजय वन का औचक स्थलीय निरीक्षण कर वहां चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सांसद भट्ट ने देखा कि सुबह से ही संजय वन में पर्यटकों और स्कूली बच्चों की भारी चहल-पहल है, जो इस स्थल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
सांसद ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक पैदल भ्रमण किया और संजय वन को पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि संजय वन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण भव्य कुमाऊनी शैली में किया जाए, ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति की झलक मिल सके। श्री भट्ट ने बताया कि 74 लाख रुपए की लागत से प्रस्तावित कुमाऊनी शैली के द्वार और अन्य विकास कार्यों की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है और बहुत जल्द मुख्यमंत्री के माध्यम से इस पुनर्विकसित पर्यटन स्थल का औपचारिक उद्घाटन कराया जाएगा। लंबे समय तक बंद रहने के बाद दोबारा शुरू हुए संजय वन में अब हाईटेक नर्सरी, वन्य जीव पार्क, नवग्रह पार्क और 12 राशियों पर आधारित नक्षत्र वाटिका जैसे विशेष आकर्षण विकसित किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने वन के भीतर इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा, सुरक्षा चौकी और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग की वोल्टेज बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सचिव वन आर.के. सुधांशु और डीएफओ से फोन पर वार्ता कर शेष कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने को कहा। उन्होंने भविष्य में पर्यटकों के रुकने के लिए बेहतर आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने की योजना पर भी जोर दिया, ताकि संजय वन को कुमाऊं और तराई क्षेत्र के प्रमुख इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके
