नगीना कालोनी निवासी आंदोलन की राह पर
अंजली पंत
लालकुआं : आज यहां नगीना कालोनी से उजाड़ दिए गए लोगों से शहीद स्मारक में एक पंचायत का आयोजन किया जिसका नेतृत्व उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष प्रकाश उत्तराखंडी ने किया।
इस अवसर पर महिला शक्ति ने कहा उनका समस्त सुविधा देने के बाद रेलवे ने बिना पुनर्वास योजना के उजाड़ दिया जिससे वह बरसात के दिन में खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं इसलिए उनको रैन बसेरा पुनर्वास की सुविधा मानवीय संवेदना के अनुसार मिलनी चाहिए।
इस अवसर पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया तथा तहसीलदार लालकुआं के माध्यम से सीएम पुष्कर धामी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान महिला शक्ति ने कहा उनको जब तक पुनर्वास नहीं मिलेगा वह आंदोलन जारी रखेंगे।
पहले संगठन ने रैली का ऐलान किया था लेकिन बाद में पंचायत में कार्यक्रम को बदल दिया गया।
