Uttrakhand Kashipur चकबंदी अधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय की गुहार कर रहे नंद किशोर को 35 साल के बाद मिला मालिकाना हक़

Advertisements

Uttrakhand Kashipur : अपने हक की जमीन पाने के लिए 35 वर्ष से लड़ रहे नंद किशोर को चकबंदी के अधिकारियों के आदेश के बाद भी नहीं मिल पा रहा मालिकाना हक, जमीन पर हक जताने पहुंचे तो हो गया विवाद बुलानी पड़ी मजबूरन पुलिस जी हां आपको बता दे कि जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में नंदकिशोर नाम के व्यक्ति द्वारा 35 वर्षों से अलग-अलग न्यायालयों में जमीन का हक पाने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही थी।

 

जिस लड़ाई का फैसला भी चकबंदी अधिकारी द्वारा नंदकिशोर के हक में कर दिया गया जब नंदकिशोर जमीन पर हक जताने गया तो वहां दूसरा पक्ष एकत्र हो गया और जहां विवाद की स्थित देखकर राहुल रमनदीप द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया गया बरहाल नंदकिशोर द्वारा पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है

Advertisements

https://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=5773633

नंदकिशोर द्वारा शिकायती पत्र लिखकर बताया गया की भूमि आरजी काश्त का मुकदमा लगभग 35 साल से विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है, वर्तमान में चकबंदी अधिकारी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के यहां नंदकिशोर बनाम उमेश चंद्र आदि धारा 942 जोत चकबंदी अधिनियम चकबंदी वाद संख्या संख्या 24 वर्ष 2022 से 2023 ग्राम बेलजुड़ी तहसील काशीपुर उधम सिंह नगर में चक संख्या 192 रकवई करीब 2.14 एकाद को जो दुर्गा सिंह मृतक का हिस्सा है इसका निर्णय दिनांक 17/8/2023 को चकबंदी अधिकारी काशीपुर ने आराजी काश्त का निर्णय प्रार्थी के हक में दिया, निर्णय के उपरांत न्यायालय द्वारा दाखिल खारिज प्रार्थी के नाम दिनांक 4 /8 /2023 को उपरोक्त भूमि का खतौनी में दर्ज हो गया।

 

नंदकिशोर पुत्र रामनिवास निवासी मोहल्ला कटोराताल काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के रूप में चढ़ चुका है उपरोक्त आराजी काश्त पर प्रार्थी अरसेदराज से काबिज काश्त चला आ रहा है,दिनांक03/082023 को लगभग 11:00 बजे दिन में प्रार्थी किराए का ट्रैक्टर लेकर उपरोक्त खेत पर फसल लाई व चारा बोने के लिए गया था।

 

खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय उमेश चंद्र पुत्र करन सिंह उसकी पत्नी मंजू देवी, उमेश चंद्र उसका बहनोई अजय कुमार पुत्र कर्ण सिंह निवासी जसपुर थाना लाल सिंह , ठाकुर दास , प्रताप सिंह पुत्रगण नौबत सिंह, लाल सिंह की पत्नी पूनम कांबोज वी ठाकुर की पत्नी, अनिल कुमार पुत्र राजकुमार, अनिल कुमार की पत्नी, अनिल कुमार पुत्र लकी कांबोज मौके पर आकर ट्रैक्टर को रोक दिया जिनके हाथों में लाठी डंडे घातक हथियार थे

 

जमीन पर आकर मां बहनों की गंदी गंदी गालियां देकर बोले की आज तुम्हारे हाथ पैर काट देंगे तुझे वह तेरे लड़के को जान से मार देंगे मौके पर मेरा लड़का राहुल रमनदीप पीयूष आनंद तथा तमाम लोग मौके पर आ गए जिन्होंने आकर मुझे बचाया और इन लोगों की सारी सारी करतूत मोबाइल वीडियो में बना ली तथा 112 पर पुलिस को सूचना देकर उपरांत पुलिस मौके पर आ गई यह लोग पुलिस के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए वरहाल नंदकिशोर किशोर द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई है और धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है

Uttrakhand Kashipur चकबंदी अधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय की गुहार कर रहे नंद किशोर को 35 साल के बाद मिला मालिकाना हक़
Uttrakhand Kashipur चकबंदी अधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय की गुहार कर रहे नंद किशोर को 35 साल के बाद मिला मालिकाना हक़

 

 

Uttrakhand Kashipur चकबंदी अधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय की गुहार कर रहे नंद किशोर को 35 साल के बाद मिला मालिकाना हक़
Uttrakhand Kashipur चकबंदी अधिकारियों के आदेश के बावजूद न्याय की गुहार कर रहे नंद किशोर को 35 साल के बाद मिला मालिकाना हक़
Advertisements

Leave a Comment