Bageshwar : घरों में अब गुलदार दहशत में लोग देखें वीडियो
बागेश्वर : पहाड़ों में खंडहर हुए घरों में अब गुलदार रहने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के बागेश्वर के सिरकोट से सामने आ रहा है. यहां एक पुराने खाली घर में गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया है. सिरकोट गांव में गुलदार के तीन शावक मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने के बाद टीम द्वारा पहले ग्रामीणों को वहां से दूर किया गया और ट्रैप कैमरा लगाकर शावकों को उसी स्थान में छोड़ दिया. गुलदार के शावकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वन विभाग के बैजनाथ रेंज के रेंजर ने बताया कि मादा गुलदार ने अपने दो शावकों को वहां से शिफ्ट कर दिया है. फिलहाल एक शावक अब भी उसी स्थान पर है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उस शावक को भी उसकी मां वहां से शिफ्ट कर देगी. फिलहाल सिरकोट में गुलदार के तीन शावक मिलने से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के बच्चे तीनों शावकों का वीडियो बनाते हुए उन्हें सहला रहे हैं।