उत्तम स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच जरूरीःनेहा पपनोई
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर।उत्तम स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच का होना अत्यंत आवश्यक है यह बात बतौर मुख्य अतिथि महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.नेहा पपनोई ने स्वयंसेवी छात्राओं से कही।उन्होंनें शिविरार्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जानकारी देते हुए सन्तुलित आहार,पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य एवं पोषण, विटामिन्स,हार्मोन,हीमोग्लोबिन व कृमि मुक्ति आदि के विषय में चर्चा की।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैलपड़ाव की काउंसलर नीरू ज्याला ने छात्राओं के प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान बताकर उनकी काऊंसलिंग की।बता दें कि जीजीआईसी रामनगर में पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की रासेयो छात्रा इकाई का विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।शिविर के चतुर्थ दिवस में प्रार्थना,योग एवं प्राणायाम योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी द्वारा कराया गया जिसमें विभिन्न योग आसनों का प्रशिक्षण शिविरार्थियों को दिया गया।इसके बाद स्वयंसेवी छात्राओं ने श्रमदान कर शिविर स्थल में क्यारियों एवं पौधों की सफाई कर उनमें जल दिया।बौद्धिक सत्र में चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त द्वारा आशुवाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।प्रो.पन्त ने सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन कर उनके कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर डॉ.डी.एन.जोशी, नवेन्दु मठपाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिप्रा पन्त वडॉ.ममता भदोला जोशी, प्रकाश चन्द्र उपस्थित रहे।