केजरीवाल के करंसी दाव पर घमासन, हरदा ने दिया मास्टर ऑफ कुतर्क करार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापने की अपील के बाद नया सियासी बवाल शुरू हो गया है। दिवाली से ठीक बाद केजरीवाल की इस अपील के बाद सियासत तजे हो गर्द है और तमाम नेता अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे है। उधर केंद्र से अरविंद केजरीवाल की इस मांग पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने भी उनपर तीखा वार किया है। इतना ही नहीं हरीश रावत ने तो केजरीवाल के इस बयान को मास्टर ऑफ कुतर्क करार दे दिया है। हरीश रावत का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इस बयान के पीछे कोई तर्क नहीं है। हरीश रावत ने पीएम मोदी और केजरीवाल को भी घेरते हुए कहा कि ये दोनों लोग किसी तर्क की बात करते हुए नहीं दिखाई देते है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने करंसी पर देवी देवाताओं की फोटो छापने को लेकर राजनीति हलचल बढ़ा दी है। केजरीवाल ने भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ गणेश और लक्ष्मी जी की फोटो छापने को लेकर केंद्र से मांग की है। केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा कि एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होने से पूरे देश को उनका आश्रीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा है कि लक्ष्मीजी समृद्धि की देवी है और गणेशजी विघ्न दूर करने वाले इसलिए इनकी फोटो लगनी चाहिए।