गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर कॉलेज स्टाफ की मौजूदगी न होने से नाराज हुए डीएम, नोटिस किया जारी
पौड़ी के जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 135वीं जयंती पर कॉलेज के स्टाफ की मौजूदगी न होने पर डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए है। पौड़ी जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि इस कॉलेज का नाम पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से ही रखा गया है और उनकी जयंती पर कॉलेज का स्टाफ मौजूद नहीं है जिस पर उनके द्वारा कॉलेज के निदेशक को निर्देशित किया गया है कि गैर मौजूद रहे सभी लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके साथ ही पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने इस विषय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस महान व्यक्ति के जयंती के अवसर पर कॉलेज के ही लोग एकत्र नहीं हो रहे है। बताया कि इस कार्यक्रम में गैर मौजूद रहे कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।