राजस्व ग्राम की घोषणा रद्द होने पर आक्रोश, पुराना बिंदुखेड़ा चौराहे पर मुख्यमंत्री धामी का पुतला फूंका
मुकेश कुमार
लालकुआं/बिंदुखत्ता: बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा को ठंडे बस्ते में डालने और उसे सूची से हटाए जाने के विरोध में क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा है। आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को पुराना बिंदुखेड़ा चौराहे पर दर्जनों लोगों ने इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम का दर्जा देना मुख्यमंत्री की एक महत्वपूर्ण घोषणा थी, जिससे हजारों परिवारों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद थी। लेकिन इस घोषणा को हटाए जाने से क्षेत्रवासियों में भारी निराशा और सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू ने किया। पुतला दहन के दौरान उनके साथ महामंत्री प्रदीप बथ्याल, प्रमोद कॉलोनी, और गिरधर बम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में मीना कपिल, कमल दानू, मोहन कूड़ाई, सूरज राठौर, रूप सिंह जीना, कमल जीना, सोनू नेगी, यशपाल जग्गी, मोहित जीना, राजू खत्री, महेश रावत, दान सिंह, वीरेंद्र खत्री, रविन्द्र जग्गी, पवन बिष्ट, पुष्कर नेगी, गोपाल नेगी और अमित बोरा सहित दर्जनों स्थानीय लोग शामिल रहे।