अंकिता हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पटवारी वैभव प्रताप हुए सस्पेंड
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ी कार्यवाई हुई है। कोताही बरतने और दूसरे को चार्ज थमाकर अवकाश पर गए पटवारी वैभव प्रताप को ससपेंड कर दिया गया है।यमकेश्वर एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद पौड़ी डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने उदयपुर पल्ला 2 के पटवारी वैभव प्रताप सिंह पर ये कार्रवाई की है।
लैंसडाउन एसडीएम को सौंपी जांच
प्रशासन ने पटवारी वैभव पर बड़ा एक्शन किया है। अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद से यमकेश्वर तहसील के उदयपुर पल्ला 2 का पटवारी वैभव विवेक कुमार को चार्ज थमाकर खुद छुट्टी पर चले रहे थे। उधर घटना के बाद से ही लगातार पटवारी की भूमिका पर सभी को संदेह हो रहा था। जिसके बाद डीएम जोगदंडे ने पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया।