खून से लिखा पत्र लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचे लोग, पीएम मोदी से लगाई अंकित की न्याय की गुहार
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर रहे है। तो वहीं आज कुछ लोग देश में चर्चित उत्तराखंड के अंकित भंडारी को न्याय दिलाने के लिए पीएम मोदी से मिलने बद्रीनाथ धाम पहुंच गए है। इतना ही नहीं अंकिता हत्यकांड को लेकर बढ़ती सीबीआई जांच की मांग को लेकर कुछ लोगों ने खून से चिट्ठी भी लिखी है। बता दें कि ऋषिकेश से कुछ लोग पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे है। आक्रोशित लोगों ने पीएम मोदी के आगमन से पहले खून से एक चिट्ठी भी लिखी है। पीएम मोदी के नाम पर लिखी इस चिट्ठी में लोगों ने अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी के बद्रीनाथ धाम से ठीक पहले लोगों ने गढ़वाली भाषा में गीत गाकर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किए गए। लोगों ने गढ़वाली भाषा में गीत गाकर कहा कि वह खून भरे पत्र से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए मजबूर है। ऐसे में जल्द से जल्द अंकिता हत्यकांड की सीबीआई जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए। बीते दिनों हुई उत्तराखंड के पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी की हत्या के बाद से लोग सड़कों पर उतरकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इस मामले में सरकार ने जांच एसआईटी को सौंपी है जिनकी जांच जारी है। लेकिन लोगों को एसआइटी की जांच पर भरोसा नहीं है इसलिए वह लगातार अंकिता हत्यकांड की सीबीआई जांच की गुहार लगा रहे है।