उत्तराखंड में सियासी शालीनता की तस्वीर: मुख्यमंत्री धामी और हरीश रावत की मुस्कुराती मुलाकात

Advertisements

उत्तराखंड में सियासी शालीनता की तस्वीर: मुख्यमंत्री धामी और हरीश रावत की मुस्कुराती मुलाकात

 

उत्तराखंड की राजनीति में भले ही विचारधाराओं की रेखाएं गहरी हों, लेकिन शिष्टाचार की परंपरा अब भी जिंदा है। इसी का उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच मुख्यमंत्री आवास में एक मुलाकात हुई। हरीश रावत ने खुद इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखाई दे रहे हैं।

Advertisements

 

इस मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसकी कई परतें पढ़ी जा रही हैं। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी का चेहरा हैं, वहीं हरीश रावत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता रह चुके हैं। इन दोनों नेताओं की एक साथ तस्वीरें, खास तौर पर मुस्कान भरे माहौल में, ऐसे वक्त में आई हैं जब उत्तराखंड में पंचायत चुनावों और भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों को लेकर गहमागहमी बनी हुई है।

 

हालांकि हरीश रावत ने इस मुलाकात को सिर्फ शिष्टाचार के दायरे में रखा, लेकिन उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं को जन्म दे दिया है। यूजर्स इस फोटो को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाने लगे हैं — कोई इसे राजनीति में गरिमा की मिसाल बता रहा है, तो कोई इसे संभावित ‘पार्टी लाइन से ऊपर उठकर संवाद’ की शुरुआत मान रहा है।

 

उत्तराखंड की राजनीति में जहां बयानबाज़ी और कटाक्ष आम बात है, वहां इस तरह की सौम्य और सकारात्मक तस्वीरें एक सुखद संकेत देती हैं। यह दिखाता है कि भले ही दल अलग हों, लेकिन लोकतंत्र में संवाद और शिष्टाचार की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है।

 

इस मुलाकात ने यह भी साबित किया कि राजनीति सिर्फ विरोध की भाषा नहीं होती, बल्कि सम्मान और रिश्तों की परंपरा भी उसमें उतनी ही अहम होती है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *