नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
उधमसिंह नगर में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है। आलम ये है की प्रदेश में बढ़ता नशा युवाओं को जकड़कर उनकी जीवन समाप्त कर रहा है। उधर अब नशा खोरों के खिलाफ लगाम कसने के लिए पुलिस भी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस बीच जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत एसओजी और टांडा पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के विरुद्ध एक अभियान चलायाजिसमें चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज मनोज जोशी और एसओजी टीम ने दो पैदल लोगों को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा। पुलिस ने शक होने पर दोनों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। जामा तलाशी में दोनों के पास से लगभग 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपए की कीमत आकि जा रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शाकिर पुत्र नबी हुसैन निवासी मोहल्ला खा जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनीश पुत्र रफीक अहमद निवासी उपरोक्त बताया। वहीं पुलिस ने आज दोनों व्यक्ति का एनडीपीएस में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। उधर कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए व्यक्तियों की कुंडली खगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशे के सौदागर उत्तर प्रदेश के अन्य जगो से लाकर से लाकर स्मैक की उत्तराखंड में खपत करते है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह नशे के सौदागर या तो अपनी हरकतों से बाज आ जाए या फिर जेल जाने को तैयार रहे है।