देहरादून से ब्रेकिंग न्यूज कैलाश हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
देहरादून के मशहूर कैलाश हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अस्पताल की ईमेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम विस्फोट की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। मेल में साफ तौर पर हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी।
सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए पुलिस की स्पेशल टीमों को मौके पर भेजा। पुलिस ने हॉस्पिटल परिसर के वार्ड, ओपीडी, बेसमेंट, पार्किंग समेत सभी संवेदनशील इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चलाया।
हालांकि, राहत की बात यह रही कि चेकिंग के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
देहरादून पुलिस की आमजन से अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और अगर कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फिलहाल पुलिस मेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश में जुटी है, और साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। घटना को लेकर शहर में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
The Great News आपके साथ जुड़ा रहेगा हर अपडेट के लिए।
