पुलिस का सिरदर्द बने दो शातिर चोरों को लाखों की नकदी के साथ किया गिरफ्तार
एक बार फिर रुड़की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है या क्षेत्र में कई घटनाओं में सम्मिलित दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से लगभग 5 से ₹700000 की नकदी भी बरामद हुई है जिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
आपको बता दें कि शहर में ताबड़तोड़ छोरियां और जो है के मामले लगातार सामने आ रहे थे जिससे पुलिस भी अभी परेशान थी और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के पुलिस मुखिया के सख्त निर्देश है जिसको लेकर पुलिस ने एसओजी टीम का सहारा लेकर, टीमें गठित कर और क्षेत्र हो रही चोरियों का आकलन कर चोरों की तलाश में जुट गई तो वहीं पुलिस की तलाश खत्म हो गई पुलिस ने 2 शातिर चोरों को मलकपुर चुंगी से गिरफ्तार किया पूछताछ में पता चला कि अपनी नशे की लत और जुए एक है शौक को पूरा करने के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। बाल हाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया वहीं पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे बड़े जो में भी यह लोग सम्मिलित थे। और पुलिस की छापेमारी के दौरान यह लोग दीवार फांग पर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस के उच्च स्तरीय अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में सम्मिलित किसी भी लोगों पर पुलिस की नजर है और किसी भी रूप में क्षेत्र में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।