पुलिस ने किया बच्चे चोर गिरोह का भंडाफोड़ 8 महीने के बच्चा कार ढाई लाख में बेचने वाले 7 लोग गाय सलाखों के पीछे
हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर एक घर के चिराग को उजड़ने से बचा लिया साथ ही ऐसे ग्रहों का भंडाफोड़ किया है जो बच्चों को चुराने का ठेका लिया करते हैं और घर से बच्चों को चुराकर आगे ऊंचे दामों में नीलाम करते हैं ज्वालापुर पुलिस ने चंद्र घंटो में जो काम कर दिखाया शायद ही कहीं और की पुलिस यह काम कर पाती दरअसल मामला 11 दिसंबर कि सुबह का है जहां महीने का बच्चा कोई चुरा कर ले गया था परिवारों की लाख प्रयास कोशिशों के बाद भी बच्चे का कुछ ना पता चला जिसके बाद परिवार वालों ने कानूनी दरवाजा खटखटाया और पुलिस को सूचना दी वहीं ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और टीमें गठित कर मामले की जांच में जुट गई पुलिस टीम ने आसपास के लगे कैमरे खंगालने शुरू कर दिए और संदीप्त व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी पुलिस लाख प्रयासों के बाद भी शातिर चोरों का कुछ भी सबूत हाथ न लग रहा रहा था पर कहते हैं ना जुल्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो उसका अंत जेल की कालकोठरी में जाकर ही होता है ऐसा ही फिर इन शातिर चोरों के साथ हुआ है जहां पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है दरअसल मामला हरिद्वार के ज्वालापुर थाने से सामने आया जहां एक बच्चा चोर गिरोह बच्चों को चुराकर आगे नीलाम करता है जितने बच्चे चुराने के नाम पर पहले ₹50000 एडवांस ले रखे थे और बच्चा चुरा कर देने के बाद ₹200000 और मिलने थे इन गुरुओं को लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया शॉर्टकट में मोटी कमाई करने के लालच में अब यह ग्रुप सलाखों के पीछे नई योजनाएं बनाते हुए दिखाई देगा।
विस्तार
दरअसल हरिद्वार के ज्वालापुर के क्षेत्र से 8 महीने का बच्चा लापता हो गया घरवालों ने आस-पड़ोस में देखा लेकिन बच्चे का कुछ भी पता ना चलने पर परिवार वाले परेशान होने लगे और ज्वालापुर थाने पहुंचकर अपने साथ बीती आपबीती पुलिस को बताई जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला पंजीकृत कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने चंद घंटों में ही बच्चा चोरी करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के दौरान जो खुलासा सामने आया वह बेहद ही चौंकाने वाला है दरअसल बच्चा चुराने के नाम पर इस गिरोह ने पहले 50,000 एडवांस लिए और बच्चा चुराकर देने के के बाद ₹200000 और यानी ढाई लाख में बच्चा चुराकर बेचने का इस गैंग ने सौदा कर लिया था वहीं पुलिस ने पूरे मामले में 7 आरोपियों
ज्वालापुर, हरिद्वार में चोरी हुए 8 माह के बच्चे को तत्काल कार्यवाही करते हुए #UttarakhandPolice ने 36 घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया और बच्चे का ₹2.5 लाख में सौदा करने वाले 7 अभियुक्तों (1 पुरुष, 6 महिलाएं) को एडवांस पेमेंट के ₹50,000 के साथ गिरफ्तार किया।
को गिरफ्तार किया है बच्चे को सही सलामत पुलिस ने बरामद किया और परिवार वालों सोदिया बच्चा मिलते ही परिवार वालों की कोई खुशी वापस लौट आई परिजनों ने पुलिस की आभार व्यक्त किया पुलिस द्वारा किए गए कार्य को अब क्षेत्र में सराहनीय बताया जा रहा है बच्चा लापता होने के बाद परिवार वालों के लिए एक 1 मनट भारी था बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली टीम को 30000 का इनाम देने की घोषणा की गई
हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने किया बरामद
मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने लिया था हरिद्वार में बच्चे के अपहरण पर सख्त रुख
एसएसपी हरिद्वार को बच्चे की बरामदगी हेतु कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए थे।
हरिद्वार में अपहृत आठ माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बच्चे के अपहरण संबंधी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार एसएसपी को जल्द से जल्द बच्चे का पता लगाये जाने के निर्देश दिये थे।
हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र के सभी सीसीटीवी खंगालने के साथ ही विभिन्न मुखबिर तंत्र, मीडिया, जनता के मध्य सूचना प्रचारित प्रसारित की।
इसका परिणाम भी देखने को मिला और बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने पर 8 माह के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अन्य कार्यवाही जारी है।