एनएसयूआई द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। महाविद्यालय रामनगर के बाहर एनएसयूआई के छात्रों द्वारा बेंच लगाकर राहुल गांधी जी के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी को पोस्टकार्ड बनाकर भेजे गए।जिसमे प्रधानमंत्री से तीन सवाल किये गए।पहला अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है।दुसरा आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले।
तीसरा कृपया हमें भी इसके बारे मैं बताये जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया मे 609 वे स्थान से 8 वर्ष में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बना। पोस्ट कार्ड देने वालों में एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष ललित कडाकोटी, मनोज नेगी “मुकुल”, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, उपाध्यक्ष छात्र संघ प्रदीप चौधरी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल नेगी, ललित जोशी, भावना जोशी, आकांशा रावत, श्रुति हालसी, दीपांशी अग्रवाल, गुंजन तिवारी, अमित कुमार, रोहित नेगी, अभिषेक नेगी, किरण भंडारी, अमित पडलिया, रमनदीप सिंह, नैंसी रावत आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।