मंत्रियों के इस्तीफे पर प्रेमचंद अग्रवाल का बयान, कही ये बड़ी बात
UKSSSC और विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में मंत्रियों के इस्तीफे की ख़बरों के बीच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का बयान सामने आया है। प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि यदि कुछ ऐसा होता है तो सबके सामने आएगा और मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जांच में हकीकत सामने आ जाएगी ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी इसलिए जांच पूरी होने तक का इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है तो वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे है कि इन मामलों में कुछ मंत्रियों की भी छुट्टी हो सकती है।