अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल

Advertisements

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठ रहे सवाल

एम्स ऋषिकेश के शव विच्छेदन गृह में अंकिता भंडारी के शव का शनिवार को करीब पांच घंटे तक पोस्टमार्टम चला। जांच के लिए बिसरा भी सुरक्षित रखा गया है। इसके बाद शव पिता के सुपुर्द कर दिया गया। जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। इसमें अंकिता के शरीर पर मृत्यु से पूर्व चोट के निशान बताए गए हैं। मृत्यु का प्रथम दृष्टया कारण पानी में गिरकर दम घुटना मौत होना बताया गया है। चार बजे तक पोस्टमार्टम चला। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चार चिकित्सकों के पैनल में दो फैकल्टी (आचार्य) और दो रेजीडेंट चिकित्सक शामिल रहे।

पोस्टमार्टम शुरू होने से समाप्त होने तक जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान, एसपी देहात देहरादून कमलेश उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल, उप जिला अधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी यही मौजूद रहे।

Advertisements

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चिकित्सकों के पैनल के साथ साथ वीडियोग्राफी टीम भी लगाई गई थी। अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को यहां से श्रीनगर के लिए भिजवा दिया गया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *