राजपूत समाज ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

Advertisements

 

आज भगवानपुर में राजपूत समाज ने राजस्थान प्रशासन का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। आपको बता दे आज राजपूत समाज के कुछ लोग भगवानपुर कृषि मण्डी समिति में इकट्ठा हुए तथा वही से नारेबाज़ी करते हुए पैदल भगवानपुर तहसील पहुंचे। जहां पर राजस्थान प्रशासन का पुतला फूका तथा नारेबाजी की। इस बीच मंडावर निवासी प्रवीण राणा ने बताया कि करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पांच दिसंबर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/sugarcane-purchasing-centers-were-inspected/

 

इसी के मद्देनजर आज यह प्रदर्शन हुआ है जिसमे दोषियों को फांसी देने की मांग की गई है तथा इस मामले की सीबीआई या एनआईए जांच कराने को मांग की गई। रंजन प्रताप ने कहा कि जिस प्रकार से करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या हुई है वो बहुत ही दुखदाई है। उन्होंने कहा कि ये आपसी सौहार्द बिगाड़ने तथा समाज को टुकड़ों में बांटने के लिए राजनीतिक तरीके से गोली मरवाई है । जब तक इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक राजपूत समाज आराम से नही बैठेगा। वही अभिषेक राणा ने कहा कि हमे खून का बदला खून चाहिए जब तक दोषियों को फांसी की सजा नही मिलेगी तब तक राजपूत समाज चैन से नहीं बैठेगा। नायब तहसीलदार भगवानपुर प्रेम सिंह ने बताया कि राजपूत समाज के द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के मामले में ज्ञापन दिया गया जिसको समय से पहुंचा दिया जायेगा।

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment