डीएम ललित मोहन रयाल का ‘सड़क सुरक्षा’ अल्टीमेटम: हल्द्वानी के 121 ब्लैक स्पॉट्स पर चलेगा हंटर; नियमों की अनदेखी पर सीधे रद्द होंगे लाइसेंस!

Advertisements

डीएम ललित मोहन रयाल का ‘सड़क सुरक्षा’ अल्टीमेटम: हल्द्वानी के 121 ब्लैक स्पॉट्स पर चलेगा हंटर; नियमों की अनदेखी पर सीधे रद्द होंगे लाइसेंस!

मुकेश कुमार 

हल्द्वानी: जिले की सड़कों पर बढ़ते हादसों और बेलगाम यातायात को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अब तक का सबसे कड़ा रुख अपना लिया है। गुरुवार को कैंप कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए डीएम ने स्पष्ट कर दिया कि सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते वाहनों और लापरवाही बरतने वाले विभागों के दिन अब लद चुके हैं।

Advertisements

 

### दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (Black Spots) पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

जिलाधिकारी ने लालकुआं, हल्दूचौड़, गोरापड़ाव और तीनपानी जैसे ‘डेथ जोन’ बन चुके इलाकों में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने एनएच (NH) की तकनीकी टीम को सख्त निर्देश दिए कि सड़क डिजाइनिंग की खामियों को तुरंत ठीक किया जाए। जिले में चिह्नित किए गए 121 ब्लैक स्पॉट्स पर अब पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग संयुक्त रूप से सुधार कार्य और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगा।

 

 स्टंटबाज और नशेड़ियों की खैर नहीं: रद्द होंगे लाइसेंस

डीएम रयाल ने यातायात पुलिस और आरटीओ को फ्री-हैंड देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ किसी भी तरह की नरमी न बरती जाए।

– स्टंट करने वाले युवाओं और ओवर स्पीडिंग पर होगी कठोर कार्रवाई।

– नशे में वाहन चलाने और मोबाइल का प्रयोग करने वालों के लाइसेंस सीधे निरस्त किए जाएंगे।

– हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रिपल राइडिंग पर चलेगा सघन चेकिंग अभियान।

 

सड़क पर फैला मलबा और अतिक्रमण बनेगा गले की फांस

निर्माणाधीन सड़कों पर लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए डीएम ने कहा कि जहां भी गड्ढे, निर्माण सामग्री या पानी का रिसाव मिला, उसकी फोटो-वीडियो के आधार पर संबंधित एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई होगी। सड़कों के किनारे अवैध रूप से सजे फड़-खोखे और लावारिस खड़े वाहनों को तुरंत ‘टो’ (Towing) कर हटाया जाएगा।

 

‘सुरक्षित हल्द्वानी’ ही प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि नागरिकों और पर्यटकों की जान बचाना है। उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक (नगर) मनोज कत्याल और आरटीओ गुरदेव सिंह को नियमित प्रवर्तन कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

#HaldwaniNews #DMLalitMohanRayal #RoadSafety #ZeroTolerance #UttarakhandTraffic #BlackSpots #HaldwaniPolice #SafeDriving #BreakingNewsHaldwani #LalkuanAccidentProneZone

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *