अनुशासन, त्याग, और सामाजिक कल्याण ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय:ललित पाण्डे

Advertisements

अनुशासन, त्याग, और सामाजिक कल्याण ही राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय:ललित पाण्डे

 मोहम्मद कैफ खान

रामनगर।यह बात राष्ट्रीय सेवा योजना नैनीताल के जिला समन्वयक ललित मोहन पाण्डे ने कही।पीएनजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई के विशेष शिविर के छठे दिन छात्राओं द्वारा योगासन,प्राणायाम एवं प्रार्थना के बाद श्रमदान किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक नैनीताल ललित मोहन पाण्डे द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संपूर्ण शिविर की विस्तृत जानकारी ली गयी और शिविर में किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी तथा व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया गया।बौद्धिक सत्र में शिविरार्थी छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक ललित पाण्डे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कार्यों यथा रक्तदान की महत्ता,मतदाता दिवस, नशा मुक्ति,मद्य निषेध,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि का परिचय एवं स्वयंसेवियों द्वारा निर्वहन किये जाने वाले दायित्वों एवं उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों और आपदा के समय यथा कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विभिन्न माध्यमों से किये गए प्रयासों के विषय में बताया गया।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामनगर के भूगोल विभाग के डॉ. डी. एन.जोशी द्वारा वातावरण समायोजन, पर्यावरणसंरक्षण,सामुदायिक विकास कार्यों के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करने हेतु प्रेरित कर उनका मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने स्वयंसेवी छात्राओं को पर्यावरण प्रदूषण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के खतरों के प्रति सचेत करते हुए हमारी सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वाह हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कायक्रम अधिकारी प्रो जे. एस.नेगी ने शिविरार्थी छात्राओं को बताया कि इस संगठन के माध्यम से देश के जो भी युवा हैं जिन्हें अपने देश से प्रेम है देश के निर्माण में विकास में अपना भागीदारी देना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाता है।राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ.जे.पी.त्यागी द्वारा स्वास्थ्य की देखभाल कैसे की जाए और पर्यावरण के शुद्धिकरण के प्रति हमारी क्या जिम्मेदारी है क्या किया जाए इस पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम में रचनात्मक शिक्षक मण्डल के नवेन्दु मठपाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.शिप्रा पन्त व डॉ.ममता भदोला जोशी, प्रकाश चंद्र उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *