संतो ने दिया भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिहं रावत को आशीर्वाद और समर्थन
अज़हर मलिक
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने सबसे पहले गंगा आरती की ओर उनके बाद संतो से मुलाकात की। जहाँ संतो ने खुल कर भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया।
https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/politics-on-poster-lok-sabha-elections/
इस विषय मे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं कुंभ के दौरान उन्होंने संतो के लिए बहुत काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से कार्य कर रहे हैं।
खास तौर पर सनातन के लिए जो कार्य भाजपा सरकार में हुए हैं उसके बाद संतों का पूरा आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुनना होगा। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का समर्थन करते हुए निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रामरतन गिरी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री थे तब से ही उनके ऊपर संतों का आशीर्वाद रहा है।
और अब जब भाजपा ने उन्हें हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है तब भी संतों का पूरा आशीर्वाद उनके साथ है और उन्हें विश्वास है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत रिकॉर्ड मतों से अपनी जीत हासिल करेंगे। वही पहाड़ी के ही संत दर्शन भारती का कहना था कि जो सनातन के लिए काम करेगा संतों का आशीर्वाद उसके साथ हमेशा रहेगा।