हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की तलाश जारी, 5 गिरफ्तार, तीन FIR दर्ज
हल्द्वानी हिंसा में 3 एफआईआर हुई दर्ज
मास्टर माइंड अब्दुल मलिक नामजद,तलाश जारी
कुमाऊं का द्वार कहे जाने वाले नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में हुई हिंसा को आज दो दिन बीत गए है,यहां के बनभूलपुरा में 8 जनवरी को मलिक का बगीचा में अवैध निर्माण हटाने पहुंची प्रशासन और नगर निगम की टीम पर जमकर पथराव किया गया,इस दौरान खूब उपद्रव मचा,जिसमे कई गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया. पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. पुलिस के कई जवान इस घटना में घायल हो गए. इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, साथ ही इस हिंसक घटना में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। मामले में आज एसएसपी नैनीताल
प्रह्लाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अब तक तीन FIR दर्ज की गई हैं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमारी टीम मामले में बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है, हम अब्दुल मलिक की तलाश कर रहे हैं, जो इस मामले में एक नामजद आरोपी है।
बता दें कि हल्द्वानी शहर में इंटरनेट पर रोक है, बनभूलपुरा में हुई हिंसक घटना के बाद अब पुलिस ने उपद्रवियों और दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में 19 को नामज़द किया है और 5,000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल हल्द्वानी में कुछ जगह पर राहत देते हुए आज प्रतिबंध हटा दिया गया है,हालांकि हल्द्वानी हिंसा के मामले में एक्शन जारी रहेगा,घटना को लेकर अब मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. उनसे इस जांच की रिपोर्ट 15 दिनों में देने के लिए कहा गया गया है.