नए नाम और चुनाव चिन्ह में नजर आएंगे शिंदे और उद्धव गुट, चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी
उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट को नया नाम मिल गया है। ठाकरे को जहां शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे तो तो वहीं एकनाथ शिंदे गुट को बालासाहेबची शिवसेना नाम दिया गया है। उद्धव ठाकरे गुट को ज्वलंत मशाल चुनाव चिन्ह मिला जबकि भारत के चुनाव आयोग ने शिंदे गुट को कल 11 अक्टूबर तक 3 नए चुनाव चिन्हों की एक सूची प्रस्तुत करने के लिए कहा है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव का कहना है कि हम इसे एक बड़ी जीत मानते है और पार्टी खुश है। उधर एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम तो मिल गया है लेकिन चुनाव चिन्ह को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने शिंदे गुट द्वारा भेजे गए तीन सुझावों को नहीं माना। जबकि सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को तीन-तीन वैकल्पिक चिह्न और नाम दिए थे। जिसपर चुनाव आयोग ने विचार विमर्श करते हुए ठाकरे गुट को चुनाव चिन्ह दे दिया। जबकि आयोग ने धार्मिक अर्थों का हवाला देते हुए शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुट के लिए त्रिशूल और गदा को चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित करने से इनकार कर दिया।