आईपीएस बन कर साहब को करनी थी शादी अब पहुंच असली ससुराल
देश के अंदर आईपीएस अधिकारी बनकर अपना रौब जमा कर ठगी करने वाले मामले लगातार बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, बीते दिनों भी इंटरनेट मीडिया के एक सोशल प्लेटफार्म पर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मध्य प्रदेश कैडर का अधिकारी बन कर पंजाब के लुधियाना की रहने वाली युवती को करीब सात लाख रुपये का चूना लगाने वाले आरोपित को जम्मू की बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। ऐसे ही आईपीएस की दूसरी वारदात उत्तर प्रदेश के मेरठ Meerut से सामने आई थी जहां पांच साल पहले फर्जी आईएफएस (इंडियन फोरेन सर्विस) अधिकारी बनकर रौब गालिब करके सुर्खियों में आई जोया खान के अब नए कारनामे सामने आए थे। वह फर्जी आईपीएस (इंडियन पोलिस सर्विस) अधिकारी बनकर गुरुग्राम में रौब गालिब कर ठगी कर रही थीं। जिस को गुरुग्राम एसटीएफ की टीम ने गिरफ़्तार किया था। इतना ही नहीं फर्जी अधिकारी बनकर घूमने वाले ठाक बाजो की गिरफ्तारी के मामले प्रकाश में आ रहे हैं तो फिर एक और मामला उत्तराखंड के हरिद्वार से सामने आया है जहां शादी की चाहत में एक शख्स आईपीएस अधिकारी बन बैठा , लेकिन उस फर्जी आईपीएस अधिकारी की शादी तो हुई नहीं लेकिन लड़की के परिवारों की सूझबूझ से फर्जी आईपीएस अधिकारी को ससुराल तो पहुंचा ही दिया आप को बता दे की हरिद्वार पुलिस ने एक आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है और यह अधिकारी अपने आप को सीबीआई में डीसीपी के पद पर तैनाती बताता था।
फर्जी IPS बन रौब गालिब करने वाले वसीम को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर जिले का रहने वाला एक फर्जी आईपीएस अधिकारी हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा है आरोपी वसीम खुद को सीबीआई में डीसीपी के पद पर तैनात आईपीएस अफसर बताता था हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में युवती को झांसा देकर उसने युवती के साथ सगाई की थी और शादी करने वाला था शक होने पर युवती के भाई ने बहादराबाद थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सहारनपुर के बेहट से वसीम को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी के पास से पुलिस को एक फर्जी आई कार्ड और आईपीएस अफसर की वर्दी बरामद हुई है।
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि बहादराबाद थाने में कुछ दिन पूर्व एक मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें वसीम नाम के व्यक्ति द्वारा बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक लड़की से सगाई की गई थी परिजन को शक हुआ था जब वसीम द्वारा अपने आप को सीबीआई में डीसीपी और आईपीएस अफसर बताया गया था इस मामले में परिजनों द्वारा बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था मामले में जांच की गई तो पता चला वसीम फेक आईडी बनाकर लोगों को ठगने का कार्य करता है इस मामले में पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर वसीम को मेरठ से गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई कई फोटोग्राफ्स भी पुलिस को बरामद हुई है