बर्फ ही बर्फ जोशीमठ चमोली
पहाड़ों में विगत कुछ दिनों से मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है कभी अचानक चटक धूप खिल जाती है तो तो कभी अचानक बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल जाती है आपको बता दें कि एक बार फिर से पहाड़ पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं।
चारों तरफ बस दिखाई दे रहा है तो बर्फ ही बर्फ बड़ी बात तो यह है कि कई ग्रामीण इलाकों में इस बार सीजन की पहली बर्फबारी भी देखने को मिल गई जिसके चलते लगभग सारे ग्रामीण इलाके भी पूरी तरह से बर्फबारी की चपेट में आ गए , तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ऊंची चोटियों से लेकर ग्रामीण इलाके किस तरह से बर्फबारी की एक बार फिर से चपेट में आ चुके हैं।
वही बात करें विश्व विख्यात पर्यटक स्थल औली की तो यहां भी जमकर ताजी बर्फबारी देखने को मिल गई जिसके चलते औली में तकरीबन दो से ढाई फीट के आसपास बर्फ की चादर पूरी तरह से बिछ गई । आलम यह है कि सभी तीर्थ स्थल से लेकर पर्यटक स्थल पूरी तरह से बर्फबारी की चपेट में आ चुके हैं।
बस नजर आ रहा है तो चारों तरफ बर्फ ही बर्फ।। हालांकि ऊंची चोटियां से लेकर ग्रामीण इलाके बर्फबारी के होने से दूर से ही खूबसूरत जरूर दिखाई दे रहे हैं लेकिन लोगों की मुसीबतें भी इस दौरान बढ़ चुकी है कड़ाके की ठंड अलग सी महसूस की जा रही है तो कई ग्रामीण इलाकों में पैदल आवाजाही करने वाले रास्ते भी बर्फबारी होने के चलते बाधित हो चले हैं लोगों को पैदल आवाजाही करने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।
लगातार बारिश और बर्फबारी होने के चलते जनजीवन पर भी काफी असर पड़ चुका है स्थानीय लोग अपने ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो चले हैं । आपको यह भी बता दें कि जोशीमठ से लेकर नीति घाटी तक बर्फ ही बर्फ देखी जा सकती है।
बड़ी बात तो यह भी है कि जिस तरीके से इस बार मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है मानो ऐसा लगता है कि कुदरत अपना रौद्र रूप दिखा रहा हो । आपको यह भी जानकारी देते हैं कि जबकि फरवरी माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है और ऐसे में कुदरत का अजब और गजब करिश्मा इस बार देखने को मिल रहा है पहाड़ों में।।