पौड़ी पहुंची विधानसभा अध्यक्ष, बस हादसे में जताया दुख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी पौड़ी पहुंची जहां उन्होंने बीरोखाल हादसे में अपनी सवेंदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दे दिए गए है जिससे हादसे के कारणों का पता चल सकें। ऋतु खण्डूडी का कहना है कि सरकार द्वारा इस हादसे में मृतक व्यक्तिों और घायल व्यक्तियों की आर्थिक मद्द की जा रही है। मंगलवार को पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल इलाके में करीब 46 से 50 लोगों को ले जा रही बरातियों की बस खाई में गिर गई। इस बस दुर्घटना में 25 लोगों लोगों की मौत हो चुकी है
जबकि 10 से अधिक घायल लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर इस हादसे में विधानसभा अध्यक्ष ने मृत और घायल व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदना को प्रकट की है। बता दें कि ऋतु खण्डूडी आज दिवंगत युवती अंकिता भण्डारी के परिजनों से मिलने पहुंची थी जहां उन्होंने अंकिता के परिवार को सांतवना देते हुए कहा कि सरकार द्वारा एसआईटी को गंभीर निर्देश दिए गए है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सकें। ऋतु खण्डूडी ने कहा कि अभियुक्तों को कडी सजा दिलाई जाए इसके लिए पुख्ता सबूत एसआईटी तलाश रही है।