लालकुआं-बाईपास पर रफ्तार का कहर: ओवरटेक के चक्कर में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, हाईवे पर लगा लंबा जाम

Advertisements

लालकुआं-बाईपास पर रफ्तार का कहर: ओवरटेक के चक्कर में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, हाईवे पर लगा लंबा जाम

मुकेश कुमार 

लालकुआं (The Great News): राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालकुआं और बाईपास के बीच आज देर शाम रफ्तार और ओवरटेक की होड़ ने एक बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। दो कारों के बीच हुई इस भीषण भिड़ंत में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दुर्घटना के चलते हाईवे पर करीब एक घंटे तक यातायात ठप रहा, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालकुआं से नगला की ओर जा रही दो कारें—एक स्विफ्ट डिजायर और एक किया सोनेट—तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। इसी दौरान दोनों अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें सड़क पर आड़ी-तिरछी खड़ी हो गईं, जिससे रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।

इस हादसे में जय अरिहंत कॉलेज हल्दूचौड़ से खटीमा की ओर जा रहे हीरा सिंह और मनीष समेत चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दूसरी कार (किया सोनेट) में एक दंपत्ति सवार था, जिसमें पुरुष को हल्की चोट लगी है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायल व्यक्ति को उसकी पत्नी तत्काल दूसरी गाड़ी से अस्पताल ले गई।

बॉर्डर पर घंटों चला ‘पुलिस रेस्क्यू’

दुर्घटना स्थल लालकुआं (नैनीताल) और पंतनगर (ऊधम सिंह नगर) जिले का बॉर्डर क्षेत्र होने के चलते दोनों थानों की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कारों के सड़क के बीचों-बीच फंसने के कारण लंबा जाम लग गया था। दोनों जनपदों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कारों को हाईवे से हटवाया और यातायात सुचारू कराया।

 

 

प्रभारी निरीक्षक ने राहत जताते हुए कहा कि सौभाग्य से इस भिड़ंत में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *