Advertisements
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा का चंपावत दौरा
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व प्रदेश सदस्य सचिव न्यायमूर्ति राजीव कुमार खुल्बे नैनीताल से चंपावत पहुंचे दोनों न्यायमूर्तियों का चंपावत पहुंचने पर जिला विधिक प्राधिकरण की अध्यक्ष जिला जज श्रीमती कहकशा खान व प्राधिकरण सचिव हेमंत सिंह राणा के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया न्यायमूर्ति मिश्रा के द्वारा जजी परिसर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए पैरा लीगल वालंटियर व पैनल लॉयरो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को पूछा तथा विभिन्न कानूनी जानकारियां दी गई तथा जिम्मेदारी के साथ अपनी अपनी जिम्मेदारियां निभाने को निर्देशित किया गया न्यायमूर्ति मिश्रा ने सभी पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बाद भी सराहनीय कार्य करने के लिए उनकी सराहना की गई।
उन्होंने सभी पीएलबी को गांव-गांव जाकर महिलाओं ,बच्चों व ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने व उनके अधिकारो की कानूनी जानकारी देने को कहा तथा लोगों को जल्द न्याय दिलाने में उनकी मदद करने को कहा उन्होंने कहा पीएलबी गांव में जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को कानून के प्रति तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकते हैं इसके अलावा ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करने तथा भांग की खेती न करने के लिए प्रेरित करने को कहा न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा प्रदेश में नाबालिक किशोर व किशोरियों नशे की ओर आकर्षित होकर नशा कर रहे हैं
उन्होंने सभी पीएलबी को नशे की गिरफ्त में आए किशोरो व किशोरियों की काउंसलिंग कर वापस मुख्यधारा में जोड़ने के निर्देश दिए उन्होंने सभी लोगों से ऐसे भटके हुए किशोरों को अपराधी ना मानने को कहा तथा उनके साथ सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा बैठक में जिले के सभी पीएलबी मौजूद रहे
Advertisements