प्रीतम के पोस्टरों से गायब हुए प्रदेश स्तरीय नेता, रैली को लेकर भी नहीं हुई रायशुमारी
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह 21 नवंबर को सचिवालय कूच करने जा रहे है। लेकिन हैरानी की बात ये है की सचिवालय कूच को लेकर बने पोस्टरों में राष्ट्रीय नेताओं की झलक तो दिखाई दे रही है लेकिन प्रदेश स्तरीय नेता को कोई जगह नहीं मिली है। इतना ही नहीं 21 नवंबर को प्रस्तावित सचिवालय कूच रैली कांग्रेस भवन के सामने तो गुजरेगी लेकिन रैली को लेकर अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से कोई रायशुमारी नहीं की गई है। बता दें की प्रीतम सिंह ने uksssc पेपर लीक, विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाला, अंकिता हत्याकांड, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों को लेकर 21 नवंबर को सचिवालय कूच करने का एलान किया है। सचिवालय कूच के लिए उनकी ओर से कई पोस्टर सोशल मीडिया में प्रचारित किए जा रहे है। जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राहुल गांधी, सोनिया गांधी समेत तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को पोस्टरों में स्थान दिया गया है लेकिन प्रदेश स्तर के नेताओं को पोस्टरों में शामिल नहीं किया गया है। सचिवालय कूच को रूट भी डायवर्ट हो गया है लेकिन अभी तक अध्यक्ष से कोई रायशुमारी ही नहीं ली गई है। ऐसे में रैली में संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है।